16-Dec-2025
...


- प्रधानमंत्री हुए इथियोपिया रवाना अम्मान,(ईएमएस)। जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को वहां के शाही परिवार की ओर से विशेष सम्मान दिया गया। दरअसल जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने स्वयं गाड़ी चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते आपसी विश्वास, मित्रता और सम्मान के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान सोमवार शाम पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद भारत और जॉर्डन के बीच पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्र शामिल हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डाला। जॉर्डन दौरे के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले गंतव्य इथियोपिया के लिए रवाना हो गए हैं। उनके इस दौरे को भारत की पश्चिम एशिया और अफ्रीका नीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। जॉर्डन में मिला यह विशेष सम्मान न केवल प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक छवि को दर्शाता है, बल्कि भारत-जॉर्डन संबंधों की गहराई और सौहार्दपूर्ण रिश्तों को भी रेखांकित करता है। हिदायत/ईएमएस 16दिसंबर25