क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


देवरी/सागर (ईएमएस)। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी नें क्षेत्र में व्याप्त गंभीर विद्युत समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एसडीएम देवरी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान देवरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवरी एवं केसली विकासखण्डों में बदहाल विद्युत व्यवस्था की ओर आकृष्ट कराया गया।ज्ञापन में अवगत कराया गया कि क्षेत्र के अनेक ग्रामों में विद्युत खंभे एवं तार टूटे हुए हैं, कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़े हैं तथा समय पर मरम्मत एवं रखरखाव न होने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। अघोषित विद्युत कटौती एवं बार-बार बिजली गुल रहने से आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और किसानो को सिचाई के लिए काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इस गंभीर स्थिति का सबसे अधिक दुष्प्रभाव अन्नदाता किसानों पर पड़ रहा है। सिंचाई के अभाव में फसलें प्रभावित हो रही हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति, बच्चों की पढ़ाई, छोटे व्यवसायों एवं दैनिक जीवन की आवश्यक गतिविधियों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिणामस्वरूप क्षेत्र में व्यापक जनअसंतोष व्याप्त है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी ने मांग की कि टूटे हुए विद्युत खंभों एवं तारों की तत्काल मरम्मत कराई जाए,खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदला जाए,अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए,ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्रों में नियमित एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पूर्व मंत्री श्री यादव ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आमजन एवं किसानों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के अध्यक्ष आशीष वावा राजौरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पाण्डे एवं समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान की मांग की।