क्षेत्रीय
16-Dec-2025
...


नैनपुर (ईएमएस)। गंदे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं कोई कहता है या हमारी जमीन है तो फिर सीमांकन कराकर नगर पालिका को नाली बनाना चाहिए! खिलौना प्रजापति पुरानी बस्ती वार्ड 11 ने आवेदन देकर मांग की है, कि हमारे घरो के गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है। जिससे पुरा गंदा पानी हमारे घरो के किनारे भरा हुआ है जिससे हमारे घरो के सदस्य हमेशा बीमार रहते हैं। जहां पर हम विगत 25 वर्षों से रहते आ रहे हैं।हमारे घरो के आजू बाजू नगर पालिका द्वारा निर्मित शासकीय नालियां है। किन्तु जिसमें पानी समाहित करने हेतु 25 मीटर नाली निर्माण की आवश्यकता है। कन्हैया प्रजापति का पुत्र भोला प्रजापति हमारी जमीन बताकर नगर पालिका को नाली निर्माण नहीं करने दे रहा है। जिसको देखते हुए हमारे द्वारा कन्हैया प्रजापति जो शासकीय भूमि गोहा में अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। एक फिट नाली के लिए जमीन नहीं दे रहे है। श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि खसरा नं. 325/2(5) रकवा 0.0320 हे. कन्हैया लाल प्रजापति की भूमि का सीमांकन के समय पुलिस बल एवं नगर पालिका अधिकारिओं की आवश्यकता होगी। और इसे चिनहट के कर गांधी पानी की निकासी के लिए नगरपाल का के द्वारा नाली बनाई जा सकती है ऐसा वार्ड वासियों ने, नगर पालिका तहसीलदार नैनपुर राजस्व अधिकारियों को आवेदन देकर इस विषय पर न्याय की मांग की है एवं निवेदन किया है कि तत्काल नगर पालिका यहां नाली का काम करें जिससे गंदे पानी की निकासी हो सके और हम वार्ड वासी बीमारियों से बच सके!