16-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर दशहरा मैदान में 33 वें भोपाल उत्सव मेला में आज खरीदी करों ओर जीतो सोना-चांदी , स्कीम में खुशियों की शॉपिंग चौथा लकी ड्रा खोला गया। जिसमें 10 भाग्यशाली लोगों को इनाम मिला। साप्ताहिक लकी ड्रा में सोना-चांदी के स्पॉन्सर डीपी ज्वेलर्स के सौजन्य से दिया गया। आज चौथी बार इस विशेष उपहार कूपन योजना के अंतगर्त विजेताओं को सोने और चांदी के सिक्के दिए गए। सोने का प्रथम सिक्का श्रीमती राखी शर्मा का और दूसरा अनीता बाडे का निकला। आज के चीफ गेस्ट राधेश्याम विश्वकर्मा फाउंडर विश्वास ऑटो एल एल बी ने ईनामी कूपन निकाला। भाग्यशाली विजेता और चांदी का सिक्का जीतने वाले ये हैं सौभाग्य शाली विजेता ऐश्वर्या ठाकुर, तुलसी ऊइके,सौम्या, समीर, फय्यज, प्रीति जैन लालघाटी, दक्षा, अस्मिता, ने चांदी का सिक्का जीता। आज खोले गए वीकली ड्रॉ के विजेताओं को अगले सोमवार साप्ताहिक ड्रॉ के दौरान मंच से सभी विजेताओं को एक साथ सोने-चांदी का सिक्का ससम्मान दिया जायेगा। आज का इनामी खरीदी करों ओर जीतो सोना-चांदी , का लक्की कूपन सुनील जैनाविन, अशोक गुप्ता, अजय सोगानी, राजकुमार जौहरी, डां. महेश गुप्ता, श्याम मंगल , डॉ योगेंद्र मुखारैया, पंडित यतींद्र शर्मा ने निकाला। मेला समिति के महामंत्री सुनील जैनाविन ने बताया कि आज लकी इनामी प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई। इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को सभी के सामने मंच पर खोला जाता है। उन्होंने ने बताया कि पारदर्शी तरीके से परिणाम निकाला गया। हमकों भी नहीं मालूम था कि ड्रा जीतने वाला कौन होगा। इस लकी ड्रा में सोने का प्रथम पुरस्कार सोने का सिक्का निकलने पर उन्हें डीपी ज्वेलर्स की ओर सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया जाता है। श्री जैनाविन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मेला स्टाल से 500 रुपए की कोई भी सामग्री खरीदते हैं तो वह आपको एक कूपन देंगे और वह कूपन या ड्रॉपबॉक्स में आएगा और आपको हर सप्ताह सोना-चांदी के सिक्के और 89 दूसरे उपहार ऐसे टोटल 101 उपहार प्रति सप्ताह इस प्रांगण से इस मंच से आपको मिलेंगे।