मनोरंजन
18-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी, ट्रीटमेंट और दमदार परफॉर्मेंस के साथ इसकी कास्टिंग भी चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। कई शहरों में सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं और दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी इसे खूब सराहना मिल रही है। रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन, गौरव गेरा जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बना दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ‘धुरंधर’ की कास्टिंग को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए कास्टिंग प्रक्रिया करीब डेढ़ साल तक चली। मुकेश छाबड़ा के मुताबिक, उनका मकसद सिर्फ सही कलाकार चुनना नहीं था, बल्कि दर्शकों को चौंकाना भी था। उन्होंने कहा कि जब कहानी में ट्विस्ट हैं तो कास्टिंग में भी कुछ ऐसा होना चाहिए, जिससे दर्शकों को लगे कि हर किरदार सोच-समझकर चुना गया है। मुकेश ने बताया कि रणवीर सिंह पहले से ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे, जबकि आर माधवन ऐसे पहले अभिनेता थे, जिन्हें उन्होंने इस फिल्म के लिए अप्रोच किया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी। वहीं रहमान डकैत जैसे अहम किरदार के लिए उनके पास करीब 50 से 60 एक्टर्स की लंबी लिस्ट थी, जिसमें साउथ सिनेमा के नाम भी शामिल थे। कई ऑडिशन और चर्चाओं के बाद आखिरकार इस रोल के लिए अक्षय खन्ना को चुना गया। उन्होंने यह भी बताया कि डोंगा और आलम जैसे किरदारों के लिए काफी समय तक ऑडिशन चले, जिसकी वजह से पूरी कास्टिंग प्रक्रिया लंबी हो गई। एक और दिलचस्प खुलासा करते हुए मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने आलम के रोल के लिए सुनील ग्रोवर को लेने पर भी विचार किया था, लेकिन अंत में गौरव गेरा इस किरदार के लिए फिट बैठे। फिल्म की फीमेल लीड सारा अर्जुन के चयन की कहानी भी काफी खास है। यालिना जमाली के रोल के लिए करीब 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन अंत में सारा अर्जुन को चुना गया। फिल्म में उनका किरदार रणवीर सिंह के हमजा के साथ रोमांटिक एंगल में भी नजर आता है। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। मेकर्स पहले ही इसके सीक्वल की घोषणा कर चुके हैं। ‘धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जिसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है। सुदामा/ईएमएस 18 दिसंबर 2025