मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल नीलामी में इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को खरीदा है। जिससे उन्हें एक बार फिर ये लीग खेलने को मिल रही है। पृथ्वी पिछली बार नीलामी में नहीं बिके थे। वहीं पृथ्वी को खरीदने वाली कैपिटल्स के सह मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा है कि ये फैसला इसलिए किया गया है जिससे की पृथ्वी को एक और अवसर मिल सके ताकि वह अपने करियर को पटरी पर ला सकें। साथ ही उम्मीद जतायी कि वह इसका बेहतर इस्तेमाल करेंगे। पृथ्वी साल 2018 से दिल्ली में रहे थे। इस कारण टीम उनसे भावनात्मक रुप से जुड़ी हुई है। उन्हें पहली बार 2018 में टीम ने खरीदा था, तब वह अंडर-19 विश्वकप जिताकर कप्तान के तौर पर छाये हुए थे। तब पृथ्वी को को भारतीय क्रिकेट का सितारा माना जा रहा था। कैपिटल्स की ओर से उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में सात सत्र खेले और टीम के लिए काफी अच्छी पारियां खेलीं हैं। उनके 79 मैचों में 1892 रन है। इससे पता चला है कि वह टीम के लिए काफी फायदेमंद रहे हैं। 2025 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज़ कर दिया। इसके बाद से ही इस क्रिकेटर का करियर परेशानी से गुजरा है। बेस प्राइस 75 लाख रुपए होने के बावजूद आईपीएल 2025 नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई थी। इस बार भी शुरुआत में उन्हें खरीददार नहीं मिला पर अंत में दिल्ली ने खरीद लिया। किरण कुमार के अनुसर इस क्रिकेटर में अब भी क्षमता है। हर खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है। अब उनके पास बेहतर प्रदर्शन कर वापसी का अवसर है। टीम ने अनुभवी व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है ताकि संतुलन बना रहे। इसी कारण डेविड मिलर और बेन डकेट जैसे अनुभवी विदेशी बल्लेबाज़ों को टीम में जोड़ा गया है। गिरजा/ईएमएस 18 दिसंबर 2025