सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, हारिस रऊफ और हसन अली पूरे ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगे। सीए के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग के अनुसार अगले साल की शुरुआत में जनवरी में होने वाले श्रीलंका दौर के बाद भी सभी पाक खिलाड़ी पूरा बीबीएल टूर्नामेंट खेलेंगे। पाक खिलाड़ी हालांकि जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका में एक छोटी टी20 सीरीज खेलने के लिए कुछ समय तक के लिए वापस स्वदेश जा सकते हैं। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ग्रीनबर्ग से कहा है कि उसके खिलाड़ी बीबीएल में पूरे समय खेलेंगे। ग्रीनबर्ग ने कहा कि हमें बताया गया है कि जिन खिलाड़ियों ने करार किया है। वे पूरा टूर्नोंमेंट खेलेंगे। वहीं ग्रीनबर्ग ने कहा कि टी20 विश्वकप से पहले उनकी टीम पाकिस्तान का भी दौरान करेगी। दौरे की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह दौरा होगा। साथ ही कहा कि सीए और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने दौरे से पहले सुरक्षा जांच के लिए पाक में अपने प्रतिनिधि भेजे हैं। उन्होंने कहा, हमने अभी फरवरी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों के लिए प्री-टूर करने के लिए कुछ लोगों को पाकिस्तान भेजा है। हम एशेज सीरीज के बाद खिलाड़यिों से बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि सुरक्षा मिलने पर वहां खेला जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 18 दिसंबर 2025