खेल
18-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग 2026 सत्र के लिए हुई नीलामी में कई टीमों ने सूझबूझ से फैसले करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को काफी कम रकम में जोड़ लिया। वहीं कुछ टीम ने जिसप्रकार से खिलाड़ियों को खरीदा है। उससे उनके फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने किया है। टीम ने जिस प्रकार चार मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को 8.60 करोड़ रुपए में खरीदा हैं। उससे सही नहीं माना जा रहा। लखनऊ की टीम नीलामी में 22.95 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। टीम को 6 स्थानों के लिए खिलाड़ियों की जरुरत थी। इसी में टीम गलती कर बैठी। शुरुआत में लखनऊ ने कम पैसों में कुछ अच्छे प्लेयर खरीदे पर बाद में जिस प्रकार टीम ने इंग्लिस को 8.60 करोड़ रुपए में खरीदा उसे सही नहीं माना जा रहा है। ये इसलिए क्योंकि इंग्लिस केवल 4 मैचों के लिए ही खेलेंगे। इंग्लिस ने नीलामी से पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अब करार के अनुसार इंग्लिस को हर एक मैच के लिए लखनऊ को 2 करोड़ 15 लाख रुपये देने होंगे। ऐसे में केवल 4 मैच के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को करोड़ों रुपये मिल जाएंगे। इंग्लिस ने पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आईपीएल अनुबंध के अनुसर अगर कोई खिलाड़ी पहले से ही अपनी उपलब्धता के बारे में बता देता है कि वह कितने मैचों के लिए टीम के साथ रहेगा और फिर उसे नीलामी में कोई खरीदता है तो उसे पूरा पैसा मिलता है। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है और अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहता है, भले ही उसे अंतिम ग्यारह में मौका न मिले तो भी उसे पूरी अनुबंध राशि मिलती है। गिरजा/ईएमएस 18 दिसंबर 2025