राष्ट्रीय
18-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। गुरुवार सुबह, कांग्रेस नेताओं और कई विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से मकर द्वार तक एमएनआरईजीए का नाम बदलकर वीबी जी राम जी करने के विरोध में प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करने के नारे वाले पोस्टर लेकर मार्च निकाला। विपक्षी सांसदों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों का मुद्दा उठाकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले लोकसभा में बुधवार को विकसित भारत-ग्राम रोजगार और आजीविका मिशन संशोधन विधेयक पर करीब 14 घंटे की बहस हुई। विपक्ष ने प्रस्तावित विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधेयक का जोरदार बचाव कर बिल को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कई कांग्रेस सांसदों ने एमएनआरईजीए के नाम परिवर्तन और इसके वित्तपोषण पैटर्न में बदलाव का कड़ा विरोध किया। इस बीच, 18वीं लोकसभा के छठे सत्र में कई विधायी, नीतिगत और समिति से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई, जिसमें नियम 193 के तहत दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण पर विशेष ध्यान दिया गया। सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कनिमोझी करुणानिधि और बांसुरी स्वराज ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बिगड़ते वायु प्रदूषण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त करेंगी। 27 दिसंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 27 दिसंबर को हो रही है, इसमें पार्टी सूत्रों के अनुसार वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन होगा। आशीष दुबे / 18 दिसंबर 2025