क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


- बड़े भाई से हुए विवाद का बदला लेने छोटे भाई ने हाथ में पंच पहनकर युवक पर किया हमला भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी इलाके में डेविड स्नूकर क्लब पर गेम खेल रहे हैं बेकरी संचालक पर दो युवको ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया गया है की आरोपी और फरियादी के बड़े भाई के बीच बीते दिनो किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी का बदला लेने की नियत से घायल युवक पर हमला किया गया है। घटना बुधवार रात की है, जिसका वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में रहने वाले फरियादी फरीद खॉन वहीं बेकरी का संचालन करते हैं। डेविड पुल पर गेम खेलते समय, फरीद पर हाथ में पंच पहन कर अचानक हमला किया। जिससे उसे चोटें आई हैं। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वहीं फरियादी फरीद ने पुलिस को बताया की उस पर आरोपी अमन ने हाथ में लोहे का पंच पहनकर हमला किया था। उसके बड़ा भाई जिब्रान भी डेविड पुल पर बैठता है। जो आये दिन गेम खेलने के दौरान गाली-गलौज से बात करते हुए अपने छोटे-मोटे खर्च उठाने का दबाव बनाता था। जब फरियाद ने उसकी हरकतों का विरोध करना शुरू किया तब करीब 10 दिन पहले आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उस समय डेबिट के पुल पर ही दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हो गई थी, हालांकि वहॉ मौजूद अन्य लोगों ने समझाइश देकर विवाद शांत करा दिया था। इसी दौरान जिब्रान ने उसे मारने की धमकी दी थी। इसी विवाद को लेकर उसके भाई अमन ने हाथ में पंच पहनकर उसपर करीब सात वार किए। सिर में वार लगने से वह घायल होने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी की आगे से बड़े भाई से बदतमीजी की तो जान से मार दूंगा। इसके बाद अमन मौके से फरार हो गया। जुनेद / 18 दिसंबर