श्योपुर (ईएमएस)। श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार रात सहसराम गांव में 24 वर्षीय रिंकू धाकड़ का सरकटा शव खेत पर बने एक कमरे में मिला। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रिंकू धाकड़ बुधवार रात सरसों की फसल में पानी देने के लिए खेत पर गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके पिता खेत पहुंचे। वहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने पर भीतर रिंकू का शव पड़ा था, जिसका सिर धड़ से अलग था। परिजनों की सूचना पर गसवानी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के क्षेत्र में खून के निशान और वारदात में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है। पुलिस पुरानी दुश्मनी, आपसी विवाद और लूट सहित सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों ने गसवानी में शव सड़क पर रखकर विजयपुर-ग्वालियर हाईवे जाम कर दिया। करीब तीन से चार घंटे तक चले इस जाम को पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया गया। ससुराल पक्ष की मांग थी कि मृतक की हत्या उसके भाई और भाभी ने की है जिन पर नामजद एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।