- गौ मांस का आरोप लगाते हुए की कड़ी कार्यवाही की मांग - पुलिस ने वाहन किया जप्त, सैपंल की जॉच के बाद होगी आगे की कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने बीती देर रात करीब 12 बजे हिंदू संगठन ने मांस से भरे हुए ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में भारी संख्या में मांस के पैकेट थे, जिस पर बॉर कोड के साथ ही उसका एक्सपाइजरी की डेट भी डली हुई थी। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह पैकेट गौ मांस के हैं। जानकारी के मुताबिक हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी अन्य सदस्यो के साथ रात करीब 12 बजे पुलिस मुख्यालय के सामने पहुंचे और एक ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मांस के पैकेट भरे हुए थे। घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान हिंदू संगठन के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने ट्रक में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस ने भीड़ को समझाइश देते हुए शांत कराया। इसके बाद मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय में सुरक्षित रखवाए गए हैं। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष का कहना है कि संगठन के कार्यकताओं को बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी, की एक स्लाटर हाउस में संदिग्ध मांस को काटकर पैकेट में पैक कर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश में भेजने का काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद कार्यकताओं ने घेराबंदी के बाद ट्रक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। मौके से एक संदिग्ध भाग निकला। जबकि एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है, कि मांस से भरे वाहन को जप्त कर लिया गया है। और जप्त मांस को जॉच के लिये भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मांस से भरे हुए ट्रक को वेटनरी अस्पताल परिसर में खड़ा करवा दिया है। जहां मांस के सैम्पल की जांच की जा रही है। वहीं जप्त ट्रक के पास पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। जुनेद / 18 दिसंबर