- 8 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी में सेवा भारती द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेवा भारती छात्रावास फतेहपुर पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 118 मरीज ने नेत्र परीक्षण कराया इनमें से आठ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इस नेत्र शिविर का कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जी ऋषिश्वर (मुख्य अतिथि), नरेंद्र दीक्षित (विशिष्ट अतिथि), हरज्ञान प्रजापति (विशिष्ट अतिथि) जिला सेवा प्रमुख शिवपुरी और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार बिंदल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में एक सराहनीय पहल के तहत संजय ऋषिश्वर, राजकुमार बिंदल और अभिषेक शर्मा, आशुतोष जैन ने छात्रावास के एक -एक छात्र को गोद लेकर उसकी शिक्षा निधि में सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ रक्क्षंदा खंताल, नेत्र सहायक खान मोहम्मद, फार्मासिस्ट विपिन कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 118 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 8 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। श्री संजय जी ऋषिश्वर ने अपने उद्बोधन में स्वस्थ जीवन के लिए सुबह ठंडे पानी से आँखें धोने, पौष्टिक आहार लेने और नियमित व्यायाम व स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता पर जोर दिया।समाज सेवा और स्वास्थ्य के प्रति सेवा भारती का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ रक्क्षंदा खंताल, नेत्र सहायक खान मोहम्मद, फार्मासिस्ट विपिन कुशवाहा शामिल रहे। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/18/12/2025