क्षेत्रीय
इन्दौर (ईएमएस) कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने हेतु सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर और जरूरतमंदों को गर्म कंबलों का वितरण संस्था अद्भुत कम्युनिटी के सदस्यों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। संस्था के सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस शीत लहर में व्यक्ति साधनहीनता के कारण ठंड का शिकार न हो तथा सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल आने-जाने में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था द्वारा कुल 3000 जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है। कंबल और स्वेटर वितरण का यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा। आनन्द पुरोहित/ 20 दिसंबर 2025