- अब तक पॉच धराये, फरार बदमाशो की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। ईटखेड़ी थाना इलाके में कलारी के पास भैरोपुरा रोड पर बीती 12 दिसंबर की रात शादी कार्यक्रम में शामिल होकर पत्नी के साथ लौट रहे निगरानी बदमाश दानिश अली और उसकी पत्नी रिमषा पर चाकू-छुरी व देशी पिस्टल से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले पांच इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं तीन और आरोपियों को पुलिस ने दो दिन पहले हिरासत में लिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू-छुरी व देशी पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों को डोबरा जोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया। जॉच के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी कर पुलिस ने बीते दिन उनका जुलूस भी निकाला। वारदात के अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। - कार रोककर की थी फायरिंग और चाकूबाजी पुलिस के मुताबिक सिकंदरी सराय रेलवे स्टेशन, बजरिया निवासी रिमशा अली पत्नी दानिश अली (22) ने विगत 13 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 12 दिसंबर की रात पौने 11 बजे शादी कार्यक्रम से लौटते समय कलारी के पास ईटखेड़ी भैरोपुरा रोड शन्नू वजनदार, सकलेन, परवेज उर्फ नाटू, शावेज उर्फ वटाला, जुबैर उर्फ किलकिल और फरदीन ने रूसी खान के कहने पर दानिश की कार के आगे अपने वाहन लगाकर उसे रोका और चाकू-छुरी व कट्टे से गोली चलाकर हमला किया। हमले में रिमशा और उनके पति दानिश अली को गंभीर चोटें आईं है। दानिश और उसकी पत्नी कार में सवार थे। पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरु की। - पहले हुए थे दो बदमाश गिरफ्तार वारदात को अंजाम देकर सभी फरार आरोपियो की धरपकड़ के लिये विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीमो ने भोपाल समेत सीहोर व रायसेन के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के अलावा आरोपियो के परिजनों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। इस बीच मुखबिर की सूचना पर 14 दिसंबर को डोबरा जोड़ से आरोपी शावेज खान उर्फ बटाला (27) निवासी कच्ची सराए रेलवे स्टेशन और फरदीन खान (22) निवासी गरम गड्ढा रोड स्टेशन बजरिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शावेज के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक व एक चाकू तथा आरोपी फरदीन के पास से एक छुरी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। - फरार आरोपियो पर इनाम किया घोषित, तीन और धराये इसके बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक-एक हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। लगातार तलाश के दौरान पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी सकलेन उर्फ ब्रांड (25) निवासी कम्मू का बाग अस्सी फिट रोड ऐशबाग, शन्नू उर्फ इकबाल उर्फ वजनदार (40) निवासी नवबहार कॉलोनी थाना स्टेशन बजरिया व जुबैर उर्फ शमशेर उर्फ किलकिल (40) निवासी नवबहार कॉलोली को ग्राम डोबरा जोड़ बायपास रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी सकलेन से एक गुप्तीनुमा चाकू, आरोपी शन्नू के कब्जे से मैगजीन में लगा कारतूस समेत देशी पिस्टल, एक बिना चला कारतूस और आरोपी जुबैर उर्फ शमशेर के पास एक चाकू बरामद किया गया। फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। जुनेद / 18 दिसंबर