अंतर्राष्ट्रीय
18-Dec-2025


ओटावा (ईएमएस)। कनाडा के 65 सांसदों ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा फालुन गोंग साधकों पर किए जा रहे दमन के खिलाफ एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया है। सांसदों ने मांग की है कि बीजिंग न केवल चीन में बल्कि विदेशों में भी फालुन गोंग के खिलाफ चल रही सीमा पार दमन की नीति को तत्काल समाप्त करे। यह संयुक्त घोषणा ऐसे समय सामने आई है, जब हाल ही में 12 और सांसदों ने 50 से अधिक सांसदों के साथ मिलकर इस बयान का समर्थन किया। इसके साथ ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कनाडाई सांसदों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। यह पहल फालुन गोंग पर शुरू हुए दमन के 27वें वर्ष के दौरान तेज हुई। संयुक्त बयान में कहा गया, “हम, हस्ताक्षरकर्ता सांसद, फालुन गोंग समुदाय के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं और पिछले 26 वर्षों से जारी उत्पीड़न तथा बढ़ते वैश्विक दमन की कड़ी निंदा करते हैं।” बयान के अनुसार, पिछले दो दशकों से अधिक समय में कनाडा में रहने वाले फालुन गोंग अनुयायियों को निगरानी, धमकी, उत्पीड़न, शारीरिक हमलों, दुष्प्रचार, साइबर हमलों और डराने-धमकाने जैसी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा है। फालुन गोंग, जिसे फालुन दाफा भी कहा जाता है, एक पारंपरिक चीनी आध्यात्मिक अभ्यास है, जो ध्यान और सत्य, करुणा व सहनशीलता पर आधारित नैतिक शिक्षाओं पर केंद्रित है। 1990 के दशक में चीन में इसके अनुयायियों की संख्या 7 से 10 करोड़ तक पहुंच गई थी, जिसके बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने इसे खतरा मानते हुए दमन शुरू किया। सुबोध/ १८-१२-२०२५