19-Dec-2025
...


मस्कट,(ईएमएस)। ओमान की राजधानी मस्कट स्थित अल बराका पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले दोनों देशों के बीच हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीपा) का दोनों शीर्ष नेताओं ने स्वागत किया। वहीं, उनकी चर्चा में द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों के अलावा साझा हितों से संबंधित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मामले (गाजा संकट, आतंकवाद) भी प्रमुखता के साथ शामिल किए गए। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए संयुक्त बयान के मुताबिक, पीएम मोदी और सुल्तान अल सईद ने गाजा में बने हुए मानवीय संकट पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में रह रहे आम लोगों तक सुरक्षित और समयबद्ध ढंग से मानवीय सहायता पहुंचाने पर जोर दिया है। गाजा शांति समझौते के पहले चरण का दोनों नेताओं ने स्वागत करते हुए इसके लिए अपनी ओर से समर्थन देने का ऐलान किया। इलाके में शांति-स्थिरता बहाली के लिए जारी सभी प्रयासों में समर्थन देने के लिए भी पीएम मोदी और ओमान के सुल्तान बैठक में एकमत नजर आए और उन्होंने बातचीत और कूटनीति के जरिए इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता पर भी बल दिया है। जिसमें एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना भी शामिल है। बैठक के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के सुल्तान को उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। आतंकवाद की कड़ी निंदा की बैठक में दोनों ने आतंकवाद की उसके सभी रूपों, प्रकारों और अभिव्यक्तियों के साथ कड़ी निंदा की और इस बात को दोहराया कि ऐसे कृत्यों के समर्थन में दी जाने वाली किसी भी दलील या तर्क को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मामले को लेकर निरंतर सहयोग को बनाए रखने के महत्व को भी दोनों नेताओं ने अपनी वार्ता में रेखांकित किया। वीरेंद्र/ईएमएस/19दिसंबर2025