विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बने लगाये पुणे (ईएमएस)। झारखंड को अपनी कप्तानी में पहली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब ईशान ऐसे पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाये हैं। ईशान ने झारखंड के खिलाफ खिताब मुकाबले में 101 रन बनाये हैं। ईशान ने इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा। ईशान ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर पांचवां टी20 शतक लगाया है। इतने शक भारतीय टीम के किसी अन्य अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ने नहीं लगाये हैं। ईशान ने इसी के साथ ही अब तक 4 शतक के साथ नंबर एक पर चल रहे सैमसन को पीछे छोड़ दिया। सैमसन ने अब तक 4 शतक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मिलाकर लगाये हैं। वहीं ऋषभ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल मिलाकर 3 शतक लगाये हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक विश्व के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर टी20 क्रिकेट में 7 शतक लगाये हैं। 5 शतकों के साथ ही ईशान किशन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं। और चौथे नंबर पर भारत के संजू सैमसन शामिल हैं। ईशान ने टी20 क्रिकेट में कुल 6 शतक लगाये हैं पर एक मैच में वे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेले थे। 216 मैचों की 207 पारियों में ईशान ने कुल 5787 रन बनाए हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर नाबाद 113 रन है। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025