खेल
20-Dec-2025
...


लाइन व लैंथ पर दे रहे ध्यान अहमदाबाद (ईएमएस)। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से लोकप्रिय वरुण चक्रवर्ती ने कहा है कि अब उनका लक्ष्य अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी करना है। वरुण के अनुसार विश्वकप के लिए अपने कौशल को बेहतर करने के लिए वह मूल बातों पर ध्यान देने के साथ ही लाइन व लैंथ पर भी जोर दे रहे हैं। वरुण ने अब तब अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 से अधिक विकेट लिए हैं। सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप में वह भारतीय टीम को जीत दिलाना चाहते हैं। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ विश्व कप की तैयारी के लिए अपने पर लगातार दबाव बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसका राज ये है कि जब कोई चुनौती न हो तो आप अपने में सुधार नहीं कर सकते। अगर कोई मैच आसान लगे तो आपको मानसिक रूप से दबाव बनाना होगा और अपने को ही स्वयं चुनौती देना शुरू करना होगा। इस दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने के साथ ही आसान लगने वाले मैचों में भी अपने को मानसिक रूप से तैयार रखने पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए आत्मविश्वास, सही लेंथ पर गेंदबाजी करना और विपक्षी टीम को समझना बहुत जरूरी है। यह एक अहम बात है जिसे मैं विश्व कप में ध्यान में रखना चाहता हूं। विपक्षी टीम को बेहतर तरीके से समझने से मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। इस स्पिनर ने कहा कि बुनियादी बातों पर ध्यान देने और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने के बल पर ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल रहे हैं। सफलता की कुंजी रही है। उन्होंने कहा, जब आप आत्मविश्वास से भरे नहीं होते, तो आपकी मानसिकता आपके कौशल को प्रभावित करती है। ऐसे में आत्मविश्वास बनाये रखने के साथ अपने कौशल पर भरोसा रखना सबसे जरुरी है। ऐसा होने पर ही आप ज्यादा बदलाव किए बिना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। यही निरंतरता का राज है। उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर आपको निरंतरता बनाए रखनी होगी, उच्चतम स्तर पर खेलना यह जानने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप कहां खड़े हैं। गिरजा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025