20-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी 400सीसी रेंज को और मजबूत करते हुए ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने यूके में नई ट्रैकर 400 लॉन्च कर दी है। यूके में इसकी बुकिंग रिफंडेबल राशि पर शुरू हो चुकी है। ट्रैकर 400 का डिजाइन इसे बाकी 400सीसी बाइक्स से अलग बनाता है। गोल हेडलैंप, फ्लैट सीट लाइन, चौड़ा हैंडलबार, कम बॉडीवर्क और ऊपर की ओर उठा हुआ एग्जॉस्ट इसे एक क्लासिक लेकिन स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक को एल्युमिनियम सिल्वर, रेसिंग येलो और फैंटम ब्लैक जैसे तीन रंगों में उतारा गया है। इंजन की बात करें तो ट्रैकर 400 में 398सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 42 पीएस की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप बाइक को फ्री-रेविंग और अग्रेसिव राइडिंग कैरेक्टर देता है। फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल-चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग और आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 173 किलोग्राम वजन, 13 लीटर फ्यूल टैंक और करीब 28 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ ट्रायम्फ ट्रैकर 400 350-450सीसी सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आई है। खास फ्लैट-ट्रैक रेसिंग से प्रेरित डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह बाइक उन राइडर्स के लिए पेश की गई है, जो स्टाइल के साथ लंबी और आरामदायक राइड चाहते हैं। सुदामा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025