नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन मोटो जी पॉवर (2026) लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 एचझेड रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कमिंग गोरिल्ला ग्लास 7 आई का इस्तेमाल किया गया है। मोटो जी पॉवर (2026) मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्राएड 16 पर आधारित मायलक्स के साथ आता है। कैमरा सेगमेंट में फोन 50एमपी ओआईएस सपोर्ट वाले प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस है, जबकि फ्रंट में 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की 5200एमएएच बैटरी 30वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर, डोल्बी डोल्बी अटमॉस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी एसए/एनएसए, डुअल सिम प्लस ईसिम, वायफाय एसी, ब्ल्यूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं। मोटो जी पॉवर (2026) आईपी68 और आईपी69 रेटिंग के साथ वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट है और एमआईएल-एसटीडी 810 एच सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 299.99 डॉलर (लगभग 27,100 रुपये) रखी गई है। यह जनवरी 2026 से कनाडा और यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो किफायती दाम में परफॉर्मेंस, कैमरा और ड्यूरेबिलिटी तीनों चाहते हैं। सुदामा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025