20-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2026 की दूसरी छमाही में होंडा सिटी का नया फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकता है। मौजूदा पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी को 2020 में लॉन्च किया गया था और 2023 में इसका पहला फेसलिफ्ट आया था। 2026 में आने वाला यह फेसलिफ्ट मॉडल असल में 2028 में लॉन्च होने वाली छठी पीढ़ी की होंडा सिटी से पहले एक अस्थायी अपडेट होगा, ताकि मिडसाइज सेडान सेगमेंट में इसकी ताजगी बनी रहे। माना जा रहा है कि इस फेसलिफ्ट में सबसे बड़े बदलाव एक्सटीरियर डिजाइन में देखने को मिलेंगे। फ्रंट ग्रिल, बंपर, हेडलाइट्स, टेललाइट्स और अलॉय व्हील्स में बदलाव कर कार को ज्यादा मॉडर्न लुक दिया जा सकता है। इंटीरियर में बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन नए ट्रिम, बदली हुई अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। चर्चा है कि इसमें ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। हालांकि केबिन लेआउट और मौजूदा फीचर लिस्ट को लगभग पहले जैसा ही रखा जाएगा। मैकेनिकल तौर पर 2026 होंडा सिटी फेसलिफ्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121एचपी की पावर और 145एनएम का टॉर्क देता है। सुदामा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025