मुंबई (ईएमएस)। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘धुरंधर’ को देखने के बाद ज्यादातर दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब इस सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने फिल्म को “रॉ, रियल और मास्टरपीस” बताया है। प्रीति जिंटा ने हाल ही में ‘धुरंधर’ को थिएटर में देखा और अपने अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया। उन्होंने बताया कि काफी समय बाद उन्हें अकेले थिएटर में फिल्म देखने का मौका मिला और यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। अभिनेत्री ने लिखा कि दोपहर का शो हाउसफुल था और फिल्म देखने का अनुभव वाकई जबरदस्त रहा। उन्होंने इसे लंबे समय बाद देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया। अपने पोस्ट में प्रीति जिंटा ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा कि फिल्म के सभी किरदारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और हर कलाकार अपने रोल में पूरी तरह फिट नजर आया। उनके मुताबिक ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देता है। उन्होंने फिल्म के संगीत की भी तारीफ की और कहा कि इसका म्यूजिक दिल को छू लेने वाला है और कई जगहों पर दिल की धड़कन बढ़ा देता है। प्रीति जिंटा ने खास तौर पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक आदित्य धर के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आदित्य धर का निर्देशन फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। अभिनेत्री ने लिखा कि उन्हें आदित्य धर के डायरेक्शन से सबसे ज्यादा प्यार हो गया है, क्योंकि फिल्म में मेहनत के साथ-साथ दिल से किया गया काम साफ नजर आता है। उनके शब्दों में, ‘धुरंधर’ हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है, जिसने देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि फिल्म की साढ़े तीन घंटे की लंबाई का अहसास तक नहीं होता और पूरी फिल्म पलक झपकते ही खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इतना ही नहीं, प्रीति जिंटा ने यह भी इशारा किया कि वह खुद आदित्य धर को कॉल करके उन्हें फिल्म देखने का अनुभव साझा करेंगी। साथ ही उन्होंने दर्शकों से अपील की कि अगर अब तक किसी ने ‘धुरंधर’ नहीं देखी है, तो जरूर देखें। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ आदित्य धर के लिए भी बेहद खास फिल्म है। इस प्रोजेक्ट को पर्दे पर उतारने में उन्हें करीब तीन साल का समय लगा। उन्होंने पहले गहन रिसर्च की और फिल्म की कहानी भी खुद ही लिखी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा तय किया गया था, लेकिन समय, बड़े पैमाने पर की गई शूटिंग और स्टारकास्ट के चलते इसका बजट बढ़कर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया। बता दें कि फिल्मी दुनिया में साल के अंतिम महीनों में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, वह है ‘धुरंधर’। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी गहरी छाप छोड़ने में सफल रही है। सुदामा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025