मुरादाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी क्षेत्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो गो-तस्करों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से एक कार और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेबू और आसिफ के रूप में हुई है। दोनों ने पांच दिन पहले बिलारी क्षेत्र के गांव सिकारपुर में गो-तस्करी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनों गो-तस्कर एक बार फिर उसी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के तहत दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी, जिससे वे घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक कार, गोकशी के औजार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि गो-तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।