कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर नदिया जिले के ताहिरपुर में उतर नहीं पाया। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में कम दृश्यता और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी, जिसके बाद उसे वापस कोलकाता लौटना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर ताहिरपुर स्थित हेलीपैड के ऊपर कुछ समय तक मंडराता रहा, लेकिन मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं होने के कारण पायलट को लैंडिंग रद्द करने का फैसला करना पड़ा। इसके बाद हेलीकॉप्टर को सुरक्षित रूप से कोलकाता हवाई अड्डे पर वापस लाया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता हवाई अड्डे पर ही मौसम में सुधार को लेकर आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट में कयास लगाए गए कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जरिए रैली स्थल तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, इस तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह लगभग 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे थे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से नदिया जिले के ताहिरपुर के लिए रवाना हुए थे। ताहिरपुर में प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करनी थी। इसके साथ ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक रैली ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ को संबोधित करने का कार्यक्रम भी था। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा समर्थक रैली स्थल पर एकत्र हुए थे। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में देरी की सूचना मिलने के बाद कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही, हालांकि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए था। हिदायत/ईएमएस 20दिसंबर25