नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के बड़े नालों के गंदे पानी को ट्रीट करने के अलावा सरकार ने एक और प्लान बनाया है। जिसके तहत यमुना के किनारे जितनी भी कॉलोनियां हैं, उन कॉलोनियों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को भी ट्रीट करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जाएंगे। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी और घिटोरनी में भी अलग-अलग कैपेसिटी के दो एसटीपी बनाने का प्लान है। दोनों के निर्माण पर कुल 136.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जल बोर्ड अफसरों के अनुसार बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जहां न तो सीवर वॉटर की निकासी का कोई प्रबंध है और न ही उन कॉलोनियों से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीट किया जाता है। किसी न किसी माध्यम से इन कॉलोनियों का गंदा पानी यमुना में ही जा रहा है। ऐसे में इस पानी को ट्रीट करने के लिए ताजपुर पहाड़ी एरिया में 18.5 एमजीडी का एक एसटीपी बनाया जाएगा। प्लांट में गंदे पानी को ट्रीट कर गुड़गांव कैनाल तक ले जाया जाएगा। एसटीपी तक गंदे पानी को पंप करने के लिए 41.62 एमजीडी का सीवेज पंपिंग स्टेशन भी बनाने का प्लान है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/20/ दिसंबर/2025