रायबरेली (ईएमएस)। यूपी के रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के हरभजन के पुरवा गांव में अपने ही घर में पूजा कर रही बुजुर्ग महिला के सिर पर वजनदार सामान से प्रहार कर हत्या कर दी गई। सूचना देर रात मिलने पर उसके दामाद ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जगतपुर थाना क्षेत्र के हरभजन के पुरवा में प्रभु देई पत्नी जगेश्वर (65) अपने ही घर में छोटी बेटी के तरफ पूजा करने गई थी। जहां पर कमरे के अंदर किसी ने उनके सिर पर वजनदार सामान से प्रहार कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। देर तक पूजा कमरे से न निकलने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई, तब पता चला कि उनकी किसी ने हत्या कर दी। यह सूचना शाम तक मिली, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मृतका प्रभुदेई के दो बेटियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी गायत्री देवी व छोटी बेटी गीता देवी। दोनों बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं। गायत्री का बेटा पुष्पेंद्र व छोटी बेटी गीता का बेटा बब्बी हरभजन के पुरवा में नानी के साथ रहते थे। दोनों बेटियों के लिए घर अलग-अलग बने हैं। स्थानीय लोगों की माने तो संपत्ति की विवाद को लेकर हत्या की गई है। जितेन्द्र 20 दिसम्बर 2025