राज्य
20-Dec-2025


गाजियाबाद (ईएमएस)। कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, सीजीएसटी गाजियाबाद ने 350 करोड़ से अधिक के फर्जी लेनदेन से जुड़े फर्जी इनवायस रैकेट का पर्दाफाश किया है। संजय लवानिया आयुक्त सीजीएसटी गाजियाबाद के नेतृत्व में रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है, जिसने 53.14 करोड़ की अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल की। आरोपी 12 शेल फर्मों के जरिए कर चोरी नेटवर्क चला रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 53.14 करोड़ की अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल की। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी 12 अस्तित्वहीन (शेल) फर्मों के जरिए एक संगठित कर चोरी नेटवर्क चला रहा था। इन फर्जी फर्मों को विभिन्न माध्यमों से खरीदा गया और इनके नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जी इनवॉयस जारी कर अवैध आइटीसी पास की गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/20/ दिसंबर/2025