-ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी, हाईवे जाम -टायर फटने से पलटा कैंटर, वीडियो हुआ वायरल बागपत (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर उस समय अजीब नज़ारा देखने को मिला, जब मछलियों से लदा एक कैंटर पलट गया और पूरा हाईवे मानो मछली बाजार में तब्दील हो गया। हादसे के बाद सड़क पर सैकड़ों किलो मछलियां बिखर गईं, जिन्हें देखकर लोगों में लूटने की होड़ मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र के सिंगोली गांव के पास का है। जानकारी के अनुसार, मछलियों से भरा कैंटर तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी अचानक उसका टायर फट गया। वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भरी मछलियां सड़क पर फैल गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कैंटर चालक और परिचालक को हल्की चोटें आईं। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हैरानी की बात यह रही कि बहुत कम लोग चालक की मदद करते नजर आए, जबकि अधिकांश लोग सड़क पर बिखरी मछलियां उठाने में जुट गए। कोई हाथों में भरकर मछलियां ले जाता दिखा तो कोई बोरी में भरता नजर आया। मछलियां लूटने और भीड़ जमा होने के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क पर मछलियां फैली होने से वाहनों की रफ्तार थम गई और लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस और एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें लोग सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।