मुंबई (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने आईपीएल 2026 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को सबसे अधिक रकम देकर खरीदने के फैसले का बचाव किया है। नायर ने ग्रीन को खरीदने का कारण बताते हुए कहा कि टीम को इसलिए उनकी जरुरत थी क्योंकि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अब टीम के साथ नहीं हैं। ऐसे में टीम को आक्रामक बल्लेबाज के साथ ही कसी हुई गेंदबाजी करने वाले एक खिलाड़ी की जरुरत थी। साथ ही कहा कि ग्रीन में सत्र में 500 से अधिक रन बनाने की क्षमता है। इसके अलावा वह टीम की कई क्षेत्रों की कमजोरियों को दूर करते हैं। गत सप्ताह अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी और कुल मिलाकर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। नायर ने कहा कि उनकी टीम ग्रीन को खरीदने के लिए सभी प्रयास कर रही थी। । उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि हम उनके लिए कितनी ऊंची बोली लगाने को तैयार थे पर हम पूरी कोशिश करना चाहते थे। अगर हमारे पास पैसे हैं, तो हम खर्च करेंगे। पैसे बचाने का कोई मतलब नहीं था। लक्ष्य था कि ग्रीन को किसी भी प्रकार जोड़ा जाये। वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी है। रसेल के जाने के बाद हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो फ्रेंचाइजी को आगे ले जा सके। इसलिए, हमने तय किया कि हमारे पास कैमरन ग्रीन होने ही चाहिए।नायर ने कहा कि केकेआर ग्रीन को नंबर तीन के बल्लेबाज के तौर पर उतारेगी। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष क्रम पर रन बनाते हैं उम्मीद है कि उसी प्रकार यहां भी बनाएंगे। केकेआर की टीम जब 2024 में जीती थी तब शीर्ष क्रम ने काफी रन बनाये थे। उन्होंने आगे कहा, हम ग्रीन को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए 500 रन बना सकता है। इसीलिए हम उसे खरीदने में लगे थे। हम जानते हैं कि उसमें वह क्षमता है। उसने पहले भी आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, इसलिए वह शीर्ष क्रम में अच्छा कर सकता है। ग्रीन ने अब तक के करिकयर में 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.56 की औसत और 160.30 के स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं, और 23.35 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने 63 T20 मैचों में 33.35 की औसत और 151.07 के स्ट्राइक रेट से 1,334 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं और 34 से ज्यादा की औसत से 28 विकेट लिए हैं।इसके अलावा साल 2023 और 2024 के आईपीए सत्र में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ खेलते हुए 29 मैचों में 41.58 की औसत और 153 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। , जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 41.5 से ज़्यादा की औसत से 16 विकेट लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 22 दिसंबर 2025