खेल
22-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि आईपीएल 2026 सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम संतुलित नहीं है। उथप्पा ने कहा है कि सनराइजर्स की टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं पर उसकी गेंदबाजी कमजोर नजर आती है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाज़ी को प्राथमिकता दी है पर गेंदबाज़ी में टीम के पास अच्छ विकल्प नहीं दिखते। उथप्पा के अनुसार इससे टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर नुकसान नजर आयेगा। साथ ही कहा कि सनराइजर्स ने अपनी कोर टीम को पहले की तरह रखा है। आईपीएल के 2025 सत्र में भी टीम के पास आक्रामक बल्लेबाज़ थे जो अभी की टीम में भी हैं। आईपीएल 2026 की छोटी नीलामी में टीम ने करीब 13 करोड़ रुपये खर्च कर सलिल अरोड़ा, जैक एडवर्ड्स और इंग्लैंड के आक्रामक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा कुछ युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। वहीं उसने बेहतर गेंदबाजों को खरीदने पर जोर नहीं दिया। इन खरीदों से टीम की गेंदबाजी इकाई को उस प्रकार की मजबूत नहीं मिली, जिसकी ज़रूरत रहती है। को होती है।उथप्पा ने साफ कहा कि टीम ने किसी ऐसे भारतीय गेंदबाज़ को नहीं चुना, जो पैट कमिंस, हर्षल पटेल या जयदेव उनादकट का साथ दे सके। उनके अनुसार हर्षल और उनादकट विकेट तो लेते हैं पर काफी रन भी दे देते हैं। कमिंस अकेले ऐसे गेंदबाज़ हैं जो एक छोर संभाल सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी अभी एक ऑलराउंडर के तौर पर विकसित हो रहे हैं, ऐसे में उनसे पूरी गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती। उथप्पा ने लियाम लिविंगस्टोन को लिए जाने पर भी सवाल उठाये और कहा कि टीम के पास पहले से ही ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन को लेने से क्या लाभ होगा। गिरजा/ईएमएस 22 दिसंबर 2025