नई दिल्ली,(ईएमएस)। घने कोहरे और बर्फबारी के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं एयरलाइंस पर भी इसका असर देखा जा रहा है। खराब मौसम के कारण 100 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और अब तक करीब 4 हजार विमानों पर इसका असर हुआ है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियो के आवागमन में भारी कमी आई है जिसके कारण यहां लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं। दिल्ली और उत्तर भारत में घने कोहरे ने लगातार सातवें दिन भी जनजीवन और यातायात को प्रभावित किया। रविवार को भी कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों और उड़ानों में भारी बाधा आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि उसके बाद कोहरे की तीव्रता कम होने की संभावना है। खासकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ा है।दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं। बीते एक हफ्ते में कुल 4,000 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है। कोहरे के बावजूद शहर की हवा की गुणवत्ता में थोड़ी सुधार दर्ज की गई, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। रविवार 21 दिसंबर 2025 को दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रही। सफदरजंग में रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच दृश्यता केवल 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में यह 300 मीटर तक रही। आईएमडी के अनुसार, 200 से 500 मीटर की दृश्यता को मध्यम कोहरा और 50 से 200 मीटर को घना कोहरा माना जाता है। रविवार 21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले के 6.1 डिग्री सेल्सियस से काफी अधिक और मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है, लेकिन शनिवार के 16.9 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इसके बावजूद गलन बरकरार है। मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और बारिश की भी संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, सोमवार तक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फीले तूफान आने की आशंका है। कोहरे का कारण एक पश्चिमी विक्षोभ है, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और साधना टॉप जैसे इलाकों में ताजा बर्फ जमी है। मौसम विभाग का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार 23 दिसंबर तक कमजोर पड़ जाएगा। उधर, उत्तरी रेलवे में 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चलीं, जिनमें देरी का समय 30 मिनट से लेकर 6 घंटे से भी अधिक रहा। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9।4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 24 दिसंबर के बाद कोहरे की तीव्रता कुछ कम हो सकती है, लेकिन जनवरी में फिर से घने कोहरे के लंबे दौर की आशंका है। वीरेंद्र/ईएमएस/22दिसंबर2025 -----------------------------------