राज्य
22-Dec-2025
...


भोपाल,(ईएमएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट लॉन्च इवेंट वाजपेयी के जन्मस्थान ग्वालियर में होगा। सीएम मोहन यादव ने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए वाजपेयी की जयंती पर ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर में कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस समिट में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में शाह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में स्थित दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा औद्योगिक परियोजनाओं का एक साथ शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक कॉन्फ्रेंस पूर्व पीएम अटल जी को समर्पित होगी। वह एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोकतंत्र को समर्पित कर दिया। चाहे वह सरकार में रहे हों या विपक्ष में, उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी। सिराज/ईएमएस 22दिसंबर25