उज्जैन,(ईएमएस)। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में जयपुर के एक भक्त द्वारा 111 किलो पीतल से निर्मित भगवान नंदी की मूर्ति भेंट की गई है। वहीं खचरौद ब्लॉक में आगामी 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ को लेकर धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला प्रारंभ हो गई है।रविवार को जयपुर निवासी विपिन बंसल ने पं. राजेश पुजारी की प्रेरणा से महाकाल मंदिर में भगवान नंदीजी की 111 किलो पीतल से बनी भव्य मूर्ति दान की। मंदिर प्रशासन के अनुसार, भगवान महाकाल के गण नंदीजी की इस मूर्ति को मंदिर परिसर में उपयुक्त स्थान पर विधिवत प्रतिष्ठित किया जाएगा। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मूर्ति की प्रतिष्ठा शीघ्र की जाएगी। इधर, उज्जैन जिले के खचरौद ब्लॉक में 1 से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाले शौर्य समृद्धि 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। महायज्ञ के पूर्व रविवार को भारत कामर्स विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं भूमिपूजन संपन्न हुआ। 1 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर यज्ञशाला प्रांगण में पहुंचेगी। 2 जनवरी से देव आह्वान के साथ महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ होगा। इसमें विभिन्न ग्रामों से आए श्रद्धालु एवं स्थानीय यजमान 108 कुंडी गायत्री महायज्ञ में सहभागिता करेंगे। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से यज्ञ और सायं 7 बजे से प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। समापन अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली द्वारा आरती एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।महाकाल मंदिर में नंदी प्रतिमा की भेंट और खचरौद में आयोजित होने वाला गायत्री महायज्ञ क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना को और अधिक सुदृढ़ करेगा। इन आयोजनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। नंदिनी/ईएमएस 22 दिसम्बर 2025