अशोकनगर,(ईएमएस)। अशोकनगर के तुलसी सरोवर पार्क में रविवार सुबह योग अभ्यास के दौरान एक सराफा व्यापारी को साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से शहर में शोक की लहर फैल गई है। रविवार सुबह नियमित योग अभ्यास के लिए तुलसी सरोवर पार्क पहुंचे 55 वर्षीय सराफा कारोबारी नरेंद्र सोनी सूर्य नमस्कार करते समय अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। पार्क में मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें संभाला और सीपीआर देने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार नरेंद्र सोनी पिछले करीब आठ वर्षों से नियमित रूप से योग कर रहे थे और रोजाना नहाने के बाद पार्क जाकर अभ्यास करते थे। योग साथी रामस्वरूप शिवहरे ने बताया कि नरेंद्र सोनी अत्यंत अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते थे। वे अब तक 1500 सूर्य नमस्कार, एक घंटे में 350 सूर्य नमस्कार, 50 किलोमीटर दौड़ और आधे घंटे तक शीर्षासन करने जैसे कठिन योग अभ्यास कर चुके थे। चिकित्सकों के अनुसार सर्दी के मौसम में धमनियां सिकुड़ने के कारण हृदय पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे साइलेंट अटैक का खतरा अधिक रहता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 23 मार्च को भी अशोकनगर में योगाचार्य डॉ. पवन सिंघल की साइलेंट अटैक से मृत्यु हो चुकी है। घटना ने नियमित व्यायाम करने वाले लोगों के बीच भी स्वास्थ्य जांच और सावधानी की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया है। चिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक शारीरिक श्रम के साथ नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी आवश्यक है, विशेषकर बदलते मौसम में। नंदिनी/ईएमएस 22 दिसम्बर 2025