राज्य
22-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार आज 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 5.76 करोड़ फॉर्म जमा किए गए थे। जांच के दौरान करीब 9 लाख फॉर्म ऐसे पाए गए, जिनमें वर्ष 2003 से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लगभग 8.5 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। कई मामलों में एक ही मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज होने की भी पुष्टि हुई है।इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रदेश में करीब 25 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव आयोग 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद नोटिस जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की जाएगी और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि एस आई आर के दौरान सामने आए आंकड़े मतदाता सूची में लंबे समय से चली आ रही गड़बड़ियों की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही वोट चोरी का मुद्दा उठा चुके हैं और अब लाखों नाम कटने से यह सवाल खड़ा हो गया है कि फर्जी नाम कैसे जुड़े और इतने समय तक मतदान कैसे होता रहा। 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल और तेज होने की संभावना है। दावा-आपत्ति के बाद तैयार होने वाली अंतिम मतदाता सूची आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिस पर सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है। नंदिनी/ईएमएस 22 दिसम्बर 2025