22-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में खनिज विभाग की टीम ने आरंग क्षेत्र के समोदा, कागदेही और हरदीडीह रेत खदानों में औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अवैध खनन की गतिविधियां पाए जाने पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान समोदा और कागदेही रेत खदान से एक मोटर बोट सक्शन मशीन (पनडुब्बी) और एक चेन माउंट मशीन जब्त कर खनन कार्य तत्काल बंद कराया गया। गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए कागदेही रेत खदान को सील कर दिया गया है। वहीं हरदीडीह क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन में संलिप्त पाए गए दो हाइवा वाहनों को जब्त कर आरंग थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। मामले में खनन से जुड़े लोगों और खदान संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उनके खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 दिसम्बर 2025