मास्को,(ईएमएस)। रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब खबर आ रही है कि रूस ने कहा कि उसकी सेना पूरे फ्रंटलाइन पर आगे बढ़ा रही है और उसने कई फ़ायदेमंद जगहों पर कब्जा कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन ने पुष्टि की है कि उसकी सेना सूमी इलाके में कई जगहों से पीछे हट गई है। मीडिया रिपोर्ट में रूसी रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में रूसी सेना ने यूक्रेन के मिलिट्री-इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया, जो यूक्रेनी मिलिट्री यूनिट्स को सपोर्ट करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में यूक्रेन की लंबी दूरी के ड्रोन असेंबली साइट्स और यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों के अस्थायी तैनाती स्थलों को भी निशाना बनाया है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कहा है कि रूसी सैनिकों की बढ़त की वजह से यूक्रेनी सेना सूमी क्षेत्र के क्रास्नोपिलिया समुदाय में रूस के साथ सीमा पर स्थित एक गांव के पास कई जगहों से पीछे हट गई है। यूक्रेनी ने कहा कि यूक्रेनी सैनिक सीमावर्ती इलाके में ऑपरेशन जारी रखे हुए थे, जिससे रूसी सैनिकों को नुकसान हो रहा था। रूसी सेना इस वक्त यूक्रेनी सेना की गोलीबारी की चपेट में थी। जेलेंस्की ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर करीब 1300 ड्रोन, करीब 1200 गाइडेड एरियल बम और कई प्रकार की 9 मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं। उन्होंने कहा कि इस रूसी हमले में ओडेसा इलाके और दक्षिणी हिस्सों को काफी नुकसान हुआ है। जेलेंस्की ने पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना प्रभावित इलाकों में सामान्य जीवन बहाल करने में लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार रात ओडेसा इलाके पर रूसी हमले में करीब आठ लोग मारे गए थे। वहीं, 27 के घायल होने की सूचना थी। यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक रूस ने पिवडेन्ने शहर के बंदरगाह इंफ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइल से हमला किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 दिनों से ओडेसा में लगातार हमले हो रहे हैं। हमलों की वजह से शहर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल है। सिराज/ईएमएस 22दिसंबर25