अंतर्राष्ट्रीय
मास्को(ईएमएस)। रूस में एक जनरल की कार बम धमाके में मौत हो गई है। रूसी जांच एजेंसी ने सोमवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल फैनिल सरवारोव, जो रूसी सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के चीफ थे। वह कार से कहीं जाने की तैयारी में थे, तभी उनकी कार के नीचे लगाया गया विस्फोटक फट गया। रूसी एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में एक पार्किंग एरिया में खड़ी कार दिखाई गई, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस मामले में एक सैन्य अधिकारी की हत्या का आपराधिक केस दर्ज किया गया है। रूसी एजेंसी इस घटना की जांच कर रही है। इसमें यह एंगल भी देखा जा रहा है कि कहीं इसमें यूक्रेन तो शामिल नहीं है। विनोद उपाध्याय / 22 दिसम्बर, 2025