अंतर्राष्ट्रीय
22-Dec-2025


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट (डीओजे) ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में शामिल वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो को फिर से जारी किया है। इसमें मेलानिया ट्रम्प की भी तस्वीर है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस फोटो में एपस्टीन मामले के किसी भी पीड़ित को नहीं दिखाया गया है। न्यूयॉर्क के सरकारी वकीलों ने पहले तस्वीर पर आपत्ति जाहिर की थी, क्योंकि इससे पीड़ितों की पहचान उजागर होने का खतरा था। इसलिए एहतियात के तौर पर इस तस्वीर सहित कुल 16 फाइलों को रविवार रात वेबसाइट से हटा दिया गया था। लेकिन जांच के बाद ऐसा कोई खतरा नहीं मिलने पर दुबारा जारी किया गया। तस्वीर हटाने के बाद डेमोक्रेट नेताओं ने आरोप लगाए कि अमेरिकी सरकार ट्रम्प को बचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने साफ कहा कि इसका ट्रम्प से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के अधिकारों से जुड़े समूहों ने फोटो हटाने को कहा था, ताकि सही जांच हो सके। जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि वह पूरी पारदर्शिता रखता है और सिर्फ वही जानकारी हटाता है जो कानून के मुताबिक जरूरी हो। डिपार्टमेंट को पीड़ितों, नाबालिगों और संवेदनशील जानकारी की पहचान छिपानी होती है। डीओजे ने साफ किया कि किसी बड़े या राजनीतिक व्यक्ति को बचाने के लिए कोई जानकारी नहीं हटाई जाएगी। आशीष दुबे / २२ दिसंबर 2025