खेल
22-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। गुजराती समाज, इंदौर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का खिताब कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, धार रोड-A ने अपने नाम कर लिया है। स्कीम नं. 54 स्थित परिसर में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में धार रोड-A ने नवलखा Z को हराकर जीत हासिल की। समाज के अध्यक्ष दीपककुमार जे. सोनी और मानद् महामंत्री पंकजभाई संघवी ने बताया कि 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित इस नॉक-आउट टूर्नामेंट में शहर की 15 गुजराती समाजों की टीमों ने हिस्सा लिया था। स्पर्धा के समापन अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी अमितभाई भट्ट और बीसीसीआई अंपायर अमरदीप पठानिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में मुकुंद पटेल को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। वहीं हिमांशु नाकरानी बेस्ट ऑलराउंडर, चिराग भारदीया बेस्ट बैट्समैन, रक्षित पटेल बेस्ट बॉलर और जय पटेल बेस्ट फील्डर चुने गए। विजेता व उपविजेता टीमों को नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपककुमार जे. सोनी ने की, संचालन अमितभाई दवे ने किया और आभार स्पोर्ट्स कमेटी कन्वीनर राहुलभाई पटेल ने व्यक्त किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025