खेल
22-Dec-2025


दुबई (ईएमएस)। बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के दो विकेट से एमआई एमिरेट्स ने डेजर्ट वाइपर्स को हराकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एक और जीत दर्ज की है। शाकिब ने इस मैच में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। उनकी इस गेंदबाजी से एमआई एमिरेट्स ने वाइपर्स को सात विकेट पर 124 रनों पर ही रोक दिया। वाइपर्स की ओर से डैन लॉरेंस ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई एमिरेट्स की टीम पावरप्ले में असफल रही लक्ष्य का पीछा करते हुए एमिरेट्स का शीर्ष क्रम बिखर गया। मोहम्मद वसीम 18, जॉनी बेयरस्टो 5, टॉम बैंटन 10, निकोलस पूरन 17 रन ही बना पाये। इसके बाद संजय कृष्णमूर्ति पे 21) और पोलार्ड ने 26 रन बनाकर पारी को संभाला और लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। वहीं शाकिब ने नाबाद 17 रन बनाये। उन्होंने चौका लगाकर टीम को 17.3 ओवर में ही छह विकेट पर 128 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं इससे पहले वाइपर्स के खिलाफ शाकिब के अलावा जहूर खान ने दो विकेट लिए जबकि गजनफर व अरब गुल ने एक-एक विकेट लिया। ईएमएस 22 दिसंबर 2025