- इंदौर ए एम बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स पर हुई कार्यवाही - एएम बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स, अलमोईन देवकॉन प्रालि और जेएसआर रियलीटी ने मिलकर की गबन,धोखाधडी भोपाल(ईएमएस)। इंदौर ईओडब्लयू ने धोखाधडी और गबन करने वाले ए एम बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स सहित अन्य बिल्डर के खिलाफ गबन,धोखाधडी सहित अन्य धाराओ में एफआईआर दर्ज की है। एएम बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स,अलमोईन देवकॉन प्रालि और जेएसआर रियलीटी ने मिलकर की पीड़ित से तीन करोड़ से अधिक की रकम लेकर उसका गबन कर लिया। विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार बहुमंजिला इमारत के भू-स्वामी गौतम जैन,फ्लैट धारक कमलेश सैनानी और स्नेहलता हांडा के साथ 3 करोड, 12 लाख, 42 हजार 623 रूपये की धोखाधडी एवं गबन किया गया है। मामले में जॉच के बाद एएम बिल्डर एण्ड डेवलपर्स के संचालक साजीद शेख पिता आमीन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी इन्दौर, अलमोईन देवकॉन प्रा.लि.के संचालक मोहम्मद राशिद शेख पिता आमीन शेख निवासी 179 सेक्टर ए ग्रीन पार्क कॉलोनी इन्दौर, जेएसआर रियलिटी के संचालक जावेद शेख पिता आमीन शेख निवासी, 201,30-वी अपोलो एवेन्यू पलासिया इन्दौर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। - यह था मामला गौतम पिता गजेन्द्र जैन निवासी विजय नगर द्वारा साल 2012 में सिराज सिद्दीकी से उत्कर्ष पैराडाईज कॉलोनी में 17151 वर्गफीट के आवासीय भूखण्ड क्षेत्रफल क्रय किया गया था। एएम बिल्डरर्स के डायरेक्टर साजिद शेख द्वारा गौतम जैन को 8 चेक 1 करोड 50 लाख के दिये गये थे, जो कि अनादरित हो गये। इस तरह विक्रेता गौतम जैन को रकम नहीं मिली। साल 2013 में गौतम जैन व एएम बिल्डर्स के डायरेक्टर साजिद शेख के जरिये उक्त भूखण्ड पर बहुमंजिला इमारत बनाने का विक्रय अनुबंध एवं पॉवर ऑफ अटॉर्नी कर एएम गिन्नी बनाने के लिये किया गया। बाद में 8 अगस्त 2014 को एएम बिल्डर के डायरेक्टर साजिद शेख ने अनुबंध व पॉवर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर अलमोईन देवकॉन प्रालि के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद शेख को उक्त भूखण्ड रजिस्ट्री कर विक्रय कर दिया गया। एएम बिल्डर के डायरेक्टर साजिद शेख एवं अलमोईन देवकॉन प्रालि के डायरेक्टर राशिद शेख की ओर से उनके भाई जावेद शेख जो कि जेएसआर रियलिटी के डायरेक्टर हैं, द्वारा भूखण्ड नंबर 307 के लेन-देन के एवज में गौतम जैन को महू में गोल्डसिटी कॉलोनी का एक 32,276 वर्गफीट का प्लॉट 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर विक्रय अनुबंध किया गया लेकिन इसकी कोई रजिस्ट्री नहीं की गई। इस तरह साजिद शेख, राशिद शेख ओर जावेद शेख दवारा गौतम जैन को जमीन के ऐवज में विक्रय प्रतिफल का भुगतान नहीं किया गया और भूमि हडप कर गबन कर लिया। वहीं प्लॉट नंबर 307 पर बहुमंजिला इमारत में 52 फ्लैट का निर्माण किया गया लेकिन बीते 12 सालो में मल्टी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इन 52 फ्लैट में से शिकायतकर्ता मनीष सोनी की माताजी कमलेश सैनानी के द्वारा प्रथम मंजिल पर फ्लैट नंबर 110, के लिये 15 लाख, 65 हजाररूपये में अलमोईन देवकॉन के डायरेक्टर राशिद से खरीदा गया जिसका भुगतान राशिद को किया गया। इसी तहर साक्षी संजीव हांडा निवासी न्यू पलासिया द्वारा एएम गिन्नी बहुमंजिला मल्टी में अपनी माताजी के नाम से कुल 6 फ्लैट खरीदे गये जिनके ऐवज में 27 लाख, 64 हजार 412 रुपये का भुगतान अलमोईन देवकॉन के डायरेक्टर राशिद शेख को किया गया है। लेकिन दोनो फ्लैट खरीदने वालो को आज तक फ्लैट का पजेशन नहीं मिला और मौके पर काम बंद है। - धोखाधड़ी सहित गबन की धाराओ में एफआईआर दर्ज जॉच में सामने आया की इस तरह एएम बिल्डर एण्ड डेवलपर्स के संचालक साजीद शेख, अनमोईन देवकॉन प्रालि. के संचालक राशिद शेख और जेएसआर रियलिटी के संचालक जावेद शेख द्वारा जमीन के मालिक सहित फ्लैट खरीदने वालो के साथ कुल 3 करोड, 12 लाख, 42 हजार 623 रूपये की धोखाधड़ी एवं गबन किया गया है। प्लॉट पर बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचने का वादा कर रकम ले ली गई लेकिन फ्लैट निर्माण पूरा नहीं किया गया और लेने वालो को आज तक पजेशन नहीं दिया गया। जुनेद / 22 दिसंबर