22-Dec-2025
...


-12 पेज का सुसाइड नोट लिखा, 8.10 करोड़ ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र पटियाला (ईएमएस) । पंजाब के पटियाला में पूर्व इंस्पेक्टर जरनल ऑफ पुलिस (आईजी) अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने से वह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुसाइड नोट में 8.10 करोड़ रुपए ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र है। अमर सिंह चहल आईजी पद से रिटायर होने के बाद पटियाला में रह रहे थे। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के घर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि चहल उस समय बेहद गंभीर हालत में थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमर सिंह चहल 2015 में फरीदकोट में हुए बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं। इस मामले में 24 फरवरी 2023 को पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इस एसआईटी की अगुआई उस समय एडीजीपी एलके यादव कर रहे थे।