वेलिंगटन (ईएमएस)। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स फिट नहीं होने के कारण अगले तीन माह खेल से दूर रहेंगी। इससे साफ है कि वह घरेलू सत्र के बाकी मैचों के साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी नहीं खेलेंगी। बेट्स पिछले माह हैलिबटर्न जॉनस्टोन शील्ड मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गयीं थीं। स्कैन जांच में पता चला की उनकी चोट गंभीर है। एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक होने में करीब तीन महीने लगेंगे, जिससे वह सुपर स्मैश सहित ओटागो के बाकी घरेलू मैचों से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय और टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगी। ये सीरीज 25 फरवरी को हैमिल्टन में शुरू होने वाली है। वहीं बेट्स को उम्मीद है कि वह मार्च में न्यूजीलैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापसी कर सकती है। यहां कीवी टीम को टी20 और एकदिवसीय दोनों ही सीरीज खेलनी हैं। बेट्स ने कहा, इस गर्मी में मैच न खेल पाने की मुझे निराशा है, मैं स्पार्क्स के साथ एक और सत्र खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, खासकर सुपर स्मैश का। मैं मार्च में मैदान पर वापसी चाहती हूं। बेट्स ने अंतिम बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप-स्तर का मैच खेला था। इसके बाद से ही वह खेल से बाहर हैं। गिरजा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025