क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चार मंजिला इमारत से गिरने के कारण नाइजीरियन मूल के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना के पीछे आपसी विवाद और बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विदेशी मूल की एक छात्रा के साथ कथित बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस को आशंका है कि इसी तनावपूर्ण माहौल में नाइजीरियन छात्र सैम ने कथित तौर पर इमारत की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में नोई नामक युवक और उसकी महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंदिर हसौद थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सैम की मौत चार मंजिला इमारत से गिरने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। साक्ष्यों और परिस्थितियों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय मौके पर मौजूद अन्य लोगों की क्या भूमिका रही और विवाद किन हालात में बढ़ा। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में शोक और तनाव का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)23 दिसम्बर 2025