क्षेत्रीय
24-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस) । मध्य प्रदेश के गुना जिले की विजयपुर पुलिस ने क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदातों में से एक का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गेल टाउनशिप जैसे अति-सुरक्षित परिसर में घुसकर एक ही रात में 8 मकानों को निशाना बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से करीब 84 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में सोना और नकदी शामिल है। हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई थी सनसनीखेज वारदात यह घटना 30 और 31 अगस्त 2025 की दरमियानी रात की है। विजयपुर स्थित गेल टाउनशिप के फेस-02 कॉलोनी में चोरों ने धावा बोलकर हड़कंप मचा दिया था। फरियादी संतोष सिंह कुशवाह सहित अन्य पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चोरों ने लाइन से बने 8 सूने मकानों के ताले तोड़कर जेवर और नकदी साफ कर दी है। सुरक्षित क्षेत्र में हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी, जिसे देखते हुए एसपी अंकित सोनी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। 5 जिलों में पीछा और तकनीक से मिली सफलता जांच के दौरान पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया। राघौगढ़, पगारा और पावरियापुरा टोल के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ संदिग्धों के सुराग मिले। पुलिस की टीमों ने आरोपियों का पीछा करते हुए सागर, इंदौर, धार और झाबुआ तक दबिश दी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस से यह पुष्टि हुई कि इस गिरोह के तार धार जिले के टांडा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जंगल में टपरे बनाकर छिपा था गिरोह पकड़ा गया आरोपी पप्पू भावर (26 वर्ष), निवासी ग्राम खनिअम्बा (धार) अत्यंत शातिर है। पुलिस से बचने के लिए यह गिरोह धार के बीहड़ जंगलों में अस्थाई झोपड़ियां (टपरे) बनाकर रह रहा था। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पप्पू को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों—भारत, संजय, मुन्ना उर्फ माइकल, करन और महेश—के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जमीन खोदकर निकाला 84 लाख का खजाना आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 लाख 40 हजार रुपये नगद और 463.3 ग्राम सोने के जेवर मिले हैं। बरामद सामान की कुल कीमत 84 लाख 3 हजार रुपये आंकी गई है। बरामदगी की सूची: 463.3 ग्राम सोने के आभूषण (हार, चूड़ियां, मंगलसूत्र पेंडल, झुमकी, चेन, कड़ा, अंगूठियां आदि)। 1 टाइटन घड़ी। 2,40,000 रुपये नगद राशि। पुलिस के अनुसार, चोरों ने माल को जमीन में गाड़कर छिपा रखा था। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी होंगी।(सीताराम नाटानी/ईएमएस)