क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के सतपुड़ा भवन के पास मंगलवार दोपहर झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग का धुआ काफी दूर तक नजर आ रहा था। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर फायटरो ने तीन दमलको की मदद से आग पर काबू पा लिया। बताया गया है की आग की चपेट में आकर कई पेड़ भी झुलस गए। जिस जगह आग लगी, वहां से नजदीक ही वल्लभ नगर बस्ती है। आग बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते में लगी थी। यदि आग फैलती तो बस्ती तक पहुंच सकती थी। रहवासियो का कहना है की यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। आंशका है की किसी ने जानबूझकर आग लगाई हो। एमपी नगर पुलिस जांच में जुटी है। जुनेद / 23 दिसंबर