क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। थाना ऐशबाग पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार बीती 12 दिसंबर को अहमद अली कालोनी ऐशबाग में रहने वाले व्यक्ति ने थाने आकर बतायसा की उसकी 14 साल 3 माह की नाबालिग बेटी एक दिन पहले 11 दिसंबर को सुबह स्कूल जाने का कहकर गई थी जो तय समय तक वापस घर नहीं आई। जब उनकी पत्नी ने स्कूल की टीचर को फोन लगातर बेटी के बारे में पूछताछ की तब उन्होनें बताया की आपकी लडकी एक हफ्ते से स्कूल नहीं आ रही है। पत्नी ने इसकी जानकारी पति को दी, इसके बाद परिवार वालो ने बेटी को परिचिता, रिश्तेदारो सहित अन्य स्थानो पर काफी तलाश लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं लगी। पिता ने आशंका जताई की उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला कायम कर नाबालिक बालिका की तलाश शुरु की। - राजस्थान से दस्तयाब किया किशोरी को पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के रास्तो में लगे कैमरो को खंगाला, फुटेज में आये संदेही की तकनीकी सुरागो के आधार पर साहिल खॉन के रुप में पहचान जुटाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने सोमेश्वर थाना रानी जिला पाली राजस्थान पहुंचकर संदिग्ध साहिल खॉन के मोबाईल नंबर की लोकेशन के आधार उसकी खोजबीन की। टीम को पता चला की संदेही आरोपी शिवनाथ सिह के खेत के टपरे पर रह रहा है। स्थानीय पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने के साथ ही उसका अपहरण करने वाले आरोपी साहिल को भी पकड़ लिया। जुनेद / 23 दिसंबर