राज्य
23-Dec-2025


भोपाल/ भिंड(ईएमएस)। भिंड के थाना कोतवाली क्षेत्र में माँ की डांट से नाराज होकर घर से निकला 12 साल का किशोर रात के अंधेरे में रास्ता भटक गया जिसे डायल-112 जवानों की मदद से वापस परिजन तक सकुशल पहुचांया गया। जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में बीती रात करीब 8 बजे खबर मिली की भिंड के थाना कोतवाली क्षेत्र में महाबीर चौक चौधरी पेट्रोल पंप के पास एक बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सउनि सियाराम शर्मा एवं पायलेट सुनील कुमार ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को संरक्षण में लिया। स्नेहपूर्वक पूछने पर उसने बताया कि वह दर्पण कॉलोनी का रहने वाला है, और माँ की डांट से नाराज होकर घर से निकला था, जो रास्ता भटक गया है। डायल-112 जवान बालक को एफआरवी वाहन से लेकर उसके बताए गए पते पर पहुँचे, और वहाँ उसके परिवार की तलाश कर सत्यापन के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया। जुनेद / 23 दिसंबर